Wednesday, 15 November 2017

WELCOME TO MY BLOG

कम्प्यूटर क्या है ?कंप्यूटर क्या है (What is computer)?
        Today most of us use computer in our daily life, but there are some people who don't know about computer even today. So I have written an article in Hindi on computer. This article provide basic information about computer. For example, what is a computer, what are its importance in our life, its characteristics and many other things.

कम्प्यूटर गणितीय और अगणितीय क्रियाओं को करने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है । यह आँकड़ों को इनपुट के तौर पर लेता है उन्हें प्रोसेस करता है और आउटपुट के तौर पर अर्थपूर्ण नतीजे प्रदान करता है । हम अपरिपक्व तथ्यों को आँकड़े के रूप में इकट्ठे करते हैं और ये आँकड़े कम्प्यूटर में डाले जाते हैं । कम्प्यूटर इन आँकड़ों को प्रोसेस करके हमें सूचनायें प्रदान करता है ।

अक्सर लोग सोचते हैं कि कम्प्यूटर एक सर्वशक्तिमान सुपरमैन की तरह है परन्तु ऐसा है नहीं । यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और गलती नहीं करता है । इसकी क्षमता सीमित है । यह अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट से बना है जिसका अर्थ गणना करना है । हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं । इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस करने तथा इकट्टा करने के लिए होता है ।

कम्प्यूटर एक यंत्र है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस करता है । कम्प्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है । इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में उच्च होती है ।

कम्प्यूटर की विशेषताएँ :

यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात समय की बचत होती है ।
यह त्रुटिरहित कार्य करता है ।
यह स्थायी तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है ।
यह पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है ।
कम्प्यूटर के उपयोग :

शिक्षा के क्षेत्र में
वैज्ञानिक अनुसंधान में
रेलवे तथा वायुयान आरक्षण में
बैंक में
रक्षा में
व्यापार में
संचार में
मनोरंजन में                                                             

कम्प्यूटर के कार्य

डेटा संकलन (Data Collection)
डेटा संचयन (Data Storage)
डेटा संसाधन (Data Processing)
डेटा निर्गमन (Data Output)
कंप्यूटर का अर्थ (Meaning of computer)


कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है, जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करके उनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों को निश्चित प्रारूप में आउटपुट साधन के ज़रिये उत्पन्न करता है| यह डाटा को भंडारण (Storage) भी करता| इसकी काम करने की गतिबहुत तेज होती है तथा यह त्रुटीरहित कार्य करता है| 

कंप्यूटर की परिभाषा (Definition of computer): ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार "कंप्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रानिक मशीन है, जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है|"

डाटा: यह तथ्यों और सूचनाओं का अव्यवास्थिक संकलन है| 
डाटा दो प्रकार के होते है;
computer 

• संख्यात्मक डाटा (Numerical Data): यह अंकों से बना डाटा है| जिसमे 0, 1, 2, ......9 तक अंकों का प्रयोग किया जाता है| इस तरह के डाटा पर अंकगणितीय क्रिया कर सकते हैं| जैसे, विद्यार्थियों का प्राप्तंक तथा कर्मचारियों का वेतन आदि|

• चिह्नात्मक डाटा (Alphanumeric Data): इसमें अंकों, अक्षरों, तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता| जैसे किसी का पता आदि| 

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of computer)

• तेज गति (Fast speed): कंप्यूटर बहुत ही तेज़ी से गणनाएं करता है| कंप्यूटर एक सेकंड में लाखों गणनाएं कर सकता है| कंप्यूटर के प्रोसेसर की स्पीड को हेर्त्ज़ (Hertz) में मापा जाता है|

• स्वचालित (Automatic): कंप्यूटर एक स्वचालित उपकरण है| जब एक बार उपयोगकर्ता कंप्यूटर को निर्देश दे देता है तो उसके बाद कंप्यूटर सारा कार्य अपने आप ही करता है, तथा इस दौरान इंसानी हस्तक्षेप की सम्भावना बहुत ही कम होती है| 

• त्रुटी रहित (Accuracy): कंप्यूटर बहुत तेज़ी से त्रुटीरहित गणनाएं कर सकता है| अगर उपयोगकर्ता कंप्यूटर में निर्देश देते समय गलती न करे तो कंप्यूटर सारी गणनाएं सही सही करता है| अगर गणना करते समय कोई त्रुटी पायी जाती है तो वह उपयोगकर्ता का कारण होती| 

• गोपनीयता (Secrecy): कंप्यूटर में एक विकल्प होता है, जिसका इस्तेमाल करके कोई भी मनुष्य अपने दिए गए निर्देशों को कंप्यूटर में सुरक्षित रख सकता है| कोई दूसरा व्यक्ति उसको नहीं देख तथा पा सकता है| यह विकल्प पासवर्ड के प्रयोग का है|

• विशाल भण्डारण क्षमता (Large storage capacity): कंप्यूटर में असीमित सूचनाओं तथा डाटा का संग्रहण किया जा सकता है| हम डाटा तथा सूचनाओं को कई तरह से संग्रहण कर सकते है| इनमे कुछ बाहरी तथा कुछ आंतरिक होते है| जैसे, हार्ड डिस्क, फ्लापी डिस्क, मैग्नेटिक टेप, सीडी रॉम, आदि|

No comments:

Post a Comment